विधानसभा उपचुनाव : बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग जारी

विधानसभा उपचुनाव : बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग जारी

पटना : बिहार में चार सीट के लिए विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है। आज यानी 13 नवंबर की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। जिन चार सीटों पर उपचुनाव हो रह हैं उसमें गया जिले के बेलागंज और इमामगंज, भोजपुर जिले के तरारी और कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा की सीटें शामिल हैं। इन चारों जगहों पर एनडीए में शामिल बीजेपी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि जदयू एक और हम एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं महागठबंधन की बात करें तो चार में से तीन सीटों पर राजद और एक सीट पर सीपीआई माले के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी चारों सीटों पर उपचुनाव लड़ रही है। इन चारों सीटों का मतगणना 23 नवंबर को होना है।

आपको बता दें कि बिहार की चारों सीटों के विधानसभा उपचुनाव के लिए दोनों गठबंधनों की तरफ से जबरदस्त प्रचार देखने को मिला था। दोंनों गठबंधनों के बड़े-बड़े नेता चुनाव प्रचार करने मैदान में उतरे थे। इन चार सीटों पर 1757 ईवीएम का उपयोग होगा। 1868 वीवीपैट इस्तेमाल किए जाएंगे। तरारी में 10, बेलागंज में 14, रामगढ़ में पांच और इमामगंज में नौ प्रत्याशी मैदान में हैं।

उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के ऑफिस से पल-पल की जानकारी

बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान चालू है। इसको लेकर पल-पल की की अपडेट के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के ऑफिस में मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। जहां से हर निर्वाचन क्षेत्र के पल-पल की जानकारी वेबकास्ट के थ्रू ली जा रही है। हमारी न्यूज 22स्कोप की टीम वहां जाकर पूरी जानकारी ली।

उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के ऑफिस से पल-पल की जानकारी

वोट डालने के लिए दिख रहा उत्साह

भले ही यह उपचुनाव है लेकिन वोट देने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। तस्वीर में दिखने वाले शख्स का नाम श्रीनाथ गुप्ता है। उम्र करीब 80 वर्ष है। वोट डालने के लिए तरारी विधानसभा की बूथ संख्या-4 पर पहुंचे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 10+2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की है। मतदान केंद्र संख्या-6/2 पर मॉक पोल किया गया। अभी सुबह का वक्त है तो धीरे-धीरे वोटिंग के लिए लोग पहुंचेंगे।

यह भी देखें :

सात बजते ही उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

चार सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सात बजते ही वोटिंग शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक किसी बूथ से ईवीएम के खराब आदि या वोट के विरोध आदि को लेकर सूचना नहीं है। शांतिपूर्ण रूप से मतदान शुरू हुआ है। यह तस्वीर कृषि कार्यालय इमामगंज मतदान केंद्र संख्या-122 की है।

यह तस्वीर कृषि कार्यालय इमामगंज मतदान केंद्र संख्या-122 की है

तरारी में 181 बूथ संवेदनशील घोषित

तरारी में 181 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। 166 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। चुनाव संपन्न कराने को लेकर 43 सेक्टर दंडाधिकारी, 15 जोनल दंडाधिकारी, सात सब सुपर जोनल दंडाधिकारी, तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी और दो वरीय दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।

तरारी में 181 बूथ संवेदनशील घोषित

गया के इमामगंज में लोगों की दिखी नाराजगी

गया की विधानसभा सीट इमामगंज में वोटिंग जारी है। इस बीच एक जगह से लोगों की नाराजगी भी देखने को मिली है। डुमरिया प्रखंड की भोकहा पंचायत के पननवां टांड़, सिवनडीह के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट का बहिष्कार किया है।

गया के इमामगंज में लोगों की दिखी नाराजगी

यह भी पढ़े : रांची के पांच सीटों पर मतदान 13 नवंबर को, 67,560 फर्स्ट टाइम वोटर करेंगे मतदान

Share with family and friends: