बिहार में बढ़ा मतदान लेकिन सब हलकान, जनता किस पर होगी मेहरबान ? चलेगी ‘सधेगी महागठबंधन की चाल’ या गलेगी ‘एनडीए की दाल’, नीतीश ने द्व्रीट कर दी बधाई
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं के बढ़े रूझान से सियासी दलों में खुशी का माहौल है। पिछले चुनावों की तुलना में इस बार सबसे अधिक मतदान हुआ और मतदान प्रतिशत लग 64.66 तक पहुँच गया है। ऐसे में नेता अपने जीत के प्रति ज्यादा आशान्वित हो रहे हैं।
आंकड़ों पर गौर करे तो इस मतदान में आधी आबादी की भागीदारी सबसे अधिक रही है। अब इसका कारण अंतिम समय में तेजस्वी के चुनावी वादें हैं या नीतीश सरकार का अंत समय में टोकरी भर-भर के घोषणायें करना है। ये तो 14 तारीख के परिणाम से ही पता चलेगा।
महागठबंधन बनाम एनडीए का घोषणापत्र
जहाँ एक तरफ महागठबंधन हर हाल में चुनावी फतह हासिल करने के लिये लोक लुभावनें वायदों की झड़ी लगा चुकी है वहीं 20 वर्षों से सत्ता में रही एनडीए सरकार भी महागठबंधन के दबाब में अंत समय में ही सही अनेकों लोकोपयोगी घोषणायें की है जिसका क्रेडिट भी महागठबंधन के तेजस्वी यादव लेकर भुनाने में लगे हैं।
दूसरी तरफ एनडीेए सरकार जहां अपने उपलब्धियों के बहाने जनता को जगंलराज का खौफ दिखा कर समर्थन चाहती है। तेजस्वी भी शासन में फैले भ्रष्टाचार, शऱाबबंदी, बेरोजगारी और पलायन को मुद्दा बना कर सत्ता अपने हाथ में चाहते है। इन दोनों के विपरीत प्रशांत किशोर भी ताल ठोंक रहें हैं। जनता उनसे प्रभावित भी हो रही है लेकिन वो कुछ एक वोट काटने के अलवा कुछ कर सकने की स्थिति में नहीं है।
सीएम नीतीश ने ट्वीट कर दी बिहारवासियों को बधाई
इसके बाद सियासी बयानबाजी और मंथन का दौर भी शुरू हो गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी कार्यालय मेंं बिहार चुनाव प्रभारी सहित अन्य नेताओं के साथ गहन चर्चा करते हुये आगे की रणनीति पर विचार किया। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट पर बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुये लिखा है कि ” पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का हृदय से धन्यवाद। पिछले वर्षों में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है। अब समय है बिहार को सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का। लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। बिहार के लोगों से आग्रह है कि आने वाली 11 तारीख को दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ मतदान करें, ताकि बिहार और आगे बढ़े। सबका सम्मान हो, सबका विकास हो।”
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान सहित अन्य नेताओं ने भी कहा कि बढ़ता मतदान प्रतिशत बिहार के विकास के लिये जरूरी है और जनता इस चीज को समझ चुकी है। आने वाले समय में बिहार विकास की रफ्तार पकड़ लेगा ।
ऐसे में सब कुछ जनता के हवाले है और चुनाव परिणाम में इसका असर साफ तौर पर देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े : मोतिहारी चुनावी जनसभा में पहुँचे नीतीश कुमार,जनता से की वोट की अपील, बोले – विपक्ष के झांसे से नही आना है
Highlights




































