पाकुड़ः भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी की पोलित ब्यूरो सदस्य काॅमरेड वृंदा करात ने पाकुड़ में ज्वलंत मुद्दों को लेकर पार्टी की जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सांसदों की बड़ी संख्या में निलंबन की कार्रवाई को संवैधानिक प्रावधानों पर हमला करार दिया।
ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड का कहर, 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
संवैधानिक प्रावधानों पर हमला है
उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक प्रावधानों पर हमला है। साथ ही उन्होंने टीएमसी पर भी तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह टीएमसी सांसद ने उपराष्ट्रपति को लेकर मिमिक्री की वह वामपंथ के कल्चर में नहीं है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और झारखण्ड सरकार पर भी निशाना साधा है।