पटना : देश में जब से लोकसभा व राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) पास हुआ है तब से मुस्लिम संगठन खूब हंगामा कर रहे हैं। वहीं बिहार में जदयू और लोजपा (रामविलास) की पार्टी की तरफ से नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) को वक्फ संशोधन बिल को लेकर लगातार सोशल मीडिया एक्स और फेसबुक पर धमकी मिल रही है। बीजेपी नेता ने धमकी देने वालों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को याद दिलवायी।
शाहनवाज हुसैन ने इसकी जानकारी खुद मीडिया को दी
इस बात की जानकारी खुद बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें टारगेट किया जा रहा है और धमकी दी जा रही है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। भाजपा नेता ने सीएए को लेकर हुए विवाद की भी याद दिलाई।
शाहनवाज को मिल रही धमकी
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि फेसबुक-ट्विटर के जरिए उन्हें धमकी दी जा रही है। लेकिन वो धमकी से डरने वाले नहीं हैं। भाजपा नेता ने कहा कि उनकी गालियों का मुझपर कोई असर नहीं होता, मैं सच्ची बात करता हूं। सीएए पर तब चीख-चीखकर मैं कहता था कि यह बिल मुसलमानों के अहित में नहीं है. लेकिन तब कितना बड़ा धरना हुआ।
यह भी देखें :
क्या CAA से मुसलमानों की नागरिकता गयी? शाहनवाज का सवाल
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएए पर बिरयानी कोरमा चल रहा था। तब शाहीनबाग में क्या हुआ था। दादी बैठी थी या चाची? उस बिल का क्या हुआ। क्या एक भी मुसलमानों की नागरिकता गई? लेकिन कितना भ्रम फैलाया गया था।
मुझे धमकियां मिल रहीं, बोले शाहनवाज
भाजपा नेता ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पर झूठा भ्रम फैलाकर भाजपा नेताओं को टारगेट करके गालियां दी जा रही है। मैं भाजपा में राष्ट्रीय प्रवक्ता हूं तो मेरा काम है सरकार की बात को जिम्मेदारी रखूं। लेकिन मुझे भी धमकियां मिल रही हैं। उन धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं।
यह भी पढ़े : वक्फ बिल : बिहार की सियासत में हलचल, JDU के बाद चिराग की पार्टी में भी इस्तीफा
विवेक रंजन और अंशु झा की रिपोर्ट
Highlights