Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट के मामले में पटना AIIMS के डायरेक्टर के खिलाफ वारंट जारी

पटना : केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT)पटना बेंच ने अवमानना के एक मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के कार्यकारी निदेशक के खिलाफ गिरफ्तारी का जमानती वारंट जारी किया है। न्यायाधिकरण ने कार्यकारी निदेशक को आगामी 25 जुलाई को सशारीर उपस्थित करने का निर्देश पुलिस को दिया है। न्यायाधिकरण के न्यायिक सदस्य राजवीर सिंह वर्मा और प्रशासनिक सदस्य कुमार राजेश चंद्रा की खंडपीठ ने डॉ. नेहा सिंह की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया।

अधिवक्ता एमपी दीक्षित ने न्यायाधिकरण को बताया- आवेदिका पटना एम्स में ब्लड ट्रांसफ्यूजन अफसर के पद पर कार्यरत हैं

आवेदिका की ओर से अधिवक्ता एमपी दीक्षित ने न्यायाधिकरण को बताया कि आवेदिका पटना एम्स में ब्लड ट्रांसफ्यूजन अफसर के पद पर कार्यरत हैं। सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने से एम्स प्रशासन ने वंचित कर दिया था। आपात स्थिति में डॉ. नेहा ने न्यायाधिकरण में मुकादमा दायक किया। न्यायाधिकरण का स्पष्ट आदेश था कि डॉ. नेहा को इंटरव्यू में शामिल होने दिया जाए लेकिन एम्स प्रशासन ने आदेश का अनुपालन नहीं किया और आवेदिका को इंटरव्यू में भाग लेने से वंचित कर दिया। जिसके बाद न्यायाधिकरण में अवमानना का मुकादमा दायर किया गया। यही नहीं आदेश के बावजूद कारण पृच्छा दायर नहीं किया गया।

यह भी देखें :

न्यायाधिकरण ने तत्कालीन कार्यकारी निदेशक को 11 जुलाई को न्यायाधिकरण में सशारीर उपस्थित होने का आदेश दिया

आपको बता दें कि 28 मई को न्यायाधिकरण ने तत्कालीन कार्यकारी निदेशक को 11 जुलाई को न्यायाधिकरण में सशारीर उपस्थित होने का आदेश दिया लेकिन उस आदेश को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने एम्स की अर्जी को अमान्य करार देते हुए खारिज कर दिया। इसके बावजूद 11 जुलाई को कार्यकारी निदेशक न्यायाधिकरण में हाजिर नहीं हुए। पटना हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की जानकारी दी। न्यायाधिकरण ने अपने आदेश में कहा कि निदेशक की ओर से अबतक सुप्रीम कोर्ट के कोई स्थगन आदेश नहीं पेश किया गया है। 11 जुलाई को हाजिर नहीं होना जानबूझकर न्यायाधिकरण के आदेश का आवमानना करना है। मामले पर अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी।

यह भी पढ़े : तुषार गांधी ने तेजस्वी यादव को दी नसीहत, कहा- अभद्र भाषा का नहीं होना चाहिए चलन…

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe