मोतिहारी: मोतिहारी से गुजरने वाली गंडक नदी पर बने चंपारण तटबंध में काफी तेजी से रिसाव हो रहा है जिसके कारण आसपास के लोगो में भय का माहौल है। तटबंध में हो रहे रिसाव की सूचना मिलने के बाद केसरिया सीओ पूनम मिश्रा सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर रिसाव को रोकने का कार्य शुरू कर दिया है। बता दे कि केसरिया प्रखंड के दुबौलिया के पास चंपारण तटबंध से हो कर गुजरने वाली आईपीएल के पाइप लाइन के बगल से अचानक पानी रिसने लगा।
मामले की जानकारी जैसे ही गांव वालो को लगी, वहां लोगो की भीड़ जमा हो गई। बांध से काफी तेजी से हो रहे जल रिसाव देख लोग भयभीत हो गए। सभी को इस बात का डर सता रहा है कि जिस तेजी से पानी निकल रहा है अगर समय रहते उसकी मरम्मत नहीं की गई तो बांध टूट जाएगा और गांव के गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। मामले की जानकारी मिलने के बाद केसरिया के सीओ विभाग के लोगों के साथ बांध पर पहुंच कर मरम्मत कार्य में जुट गए। इस दौरान बोरा डाल कर पानी के रिसाव को रोका जा रहा है।
सीओ ने कहा कि बांध से हो रहे रिसाव को रोक दिया गया है। घबराने की बात नहीं है, बांध में जिस जगह से रिसाव हो रहा था, उसे दुरुस्त कर दिया गया है। पानी निकलना बंद हो गया है। चंपारण तटबंध से हो रहे पानी के रिसाव की सूचना मिलने के बाद चकिया एसडीओ शिवानी सुभान मौके पर पहुंच कर बांध से हो रहे रिसाव का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां से पानी का रिसाव हो रहा था, उसे बंद कर दिया गया है। अब लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- मोतिहारी में बैंक लूट कांड का CCTV Footage आया सामने, मास्क और ग्लब्स लगाए हुए थे लुटेरे
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
Motihari Motihari Motihari
Motihari
Highlights