पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से देश के विकास के नए आयाम बनते हैं आज हम विकसित अर्थव्यवस्था की तरफ जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से यहां के जरूरी चीजें जहां दूसरे देशों में जाते हैं वहीं दूसरे देशों के जरूरी समान यहां आते हैं। बिहार में आतंकियों के घुसने की खबर पर मंत्री ने कहा कि हमारे सीमा पर एसएसबी मौजूद हैं। अगर कोई आएगा तो जहन्नुम में जाएगा।
नित्यानंद राय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर निशाना साधा है। नित्यानंद राय ने कहा कि पुनैराधाम में मां सीता का भव्य मंदिर बनेगा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मां सीता से क्यूं नफरत है। सीता मंदिर बनने से क्यूं एतराज है, उनको भगवान बुद्धि दें। प्रधानमंत्री मोदी पर दिए आपत्तिजनक बयान पर नित्यानंद राय ने कहा कि उनके यह संस्कार को दिखाता है।
यह भी पढ़े : लालू तेजस्वी को CM बनाना चाहते हैं लेकिन बिहार की जनता नहीं, नित्यानंद राय ने कहा…
रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights