Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Jharkhand Weather Update 28-12-23 : एक जनवरी से ही बदल सकता है मौसम

रांची: Jharkhand Weather Update 28-12-23 – पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना प्रारंभ हो गया है.

1 जनवरी की शाम से मौसम में बदलाव की संभावना है। झारखंड के कई जिलों में दो जनवरी की

सुबह से ही बारिश हो सकती है.

इसके अलावा राज्य के अन्य इलाके में  दो जनवरी की रात बादल छाये रहने तथा तीन जनवरी से बारिश होने की संभावना है. यह स्थिति चार जनवरी 2024 तक रहने की संभावना है.

रांची मौसम केन्द्र के अनुसार पांच जनवरी को सुबह में कोहरा छाये रहने व दिन में मौसम साफ होने पर न्यूनतम तापमन में गिरावट आ सकती है इस दौरान अधिकतम तापमान में कमी आयेगी और न्यूनतम तापमान में भी वृद्वि हो सकती है.

Jharkhand Weather Update 28-12-23

हवा में ठंडक रहने से रांची और आसपास के इलाके में ठंड में इजाफा हो सकता है.  फिलहाल अगले पांच दिनों तक सुबह में कोहरा व दिन में मौसम शुष्क रहेगा.

घंटों में  कांके का पारा 3.5 डिग्री रहा: इधर, मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण बुधवार को भी अधिकतम व न्यूनतम तापमान में परिवर्तन आया है.

Jharkhand Weather Update 28-12-23

रांची का बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेसि तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेसि रहा. जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेसि व न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेसि था. वहीं कांके का न्यूनतम तापमान बुधवार को 3.5 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया, जबकि मंगलवार को 4.4 डिग्री सेसि था.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe