Weather Report: Delhi-NCR GRAP-4 लागू, AQI पहुंचा 441 के पार

Weather Report: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी सहित इसके आसपास के इलाके में वायु प्रदूषण फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. दर्ज कीये गए नए एयर क्वालिटी इंडेक्स में आंकड़ा 441 पहुंच गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आज (13 दिसंबर) शाम GRAP का स्टेज-4 लागू कर दिया. यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राजधानी में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लिया है.

CAQM ने सभी के साथ जानकारी साझा करते हुए कहा कि आज शाम चार बजे दिल्ली का AQI 431 दर्ज किया गया था, जो महज दो घंटे में बढ़कर 441 तक पहुंच गया. जानकारी साझा करते हुए आयोग ने कहा कि हवा की रफ्तार में बेहद कमी आई है. जिसके वजह से पूरे इलाके में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस गंभीर मुद्दे को ध्यान में रखते हुए हमने यह फैसला लिया है कि पूरे NCR में तत्काल प्रभाव से GRAP-4 के सभी प्रावधान लागू किए जाते हैं.

Ranchi News: CM Hemant Soren ने किया शहर का औचक निरीक्षण, कहा- ‘हमारी सरकार पूरी तरह…’

Weather Report: GRAP-4 के तहत ये रहेगा बैन

देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में GRAP-4 के तहत कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं. पूरे इलाके में इस दौरान निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें, पूरे इलाके में  खनन और उससे जुड़ी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. वहीं कक्षा 5वीं तक के स्कूल अब  ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से संचालित की जाएगी. ताकि छोटे बच्चे पूरे शहर में फैल रही जहरीली हवा से बच सके.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img