पटना: गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक की गई। बैठक के दौरान कुल 38 अजेंडों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट की बैठक में वेब मीडिया नीति को भी मंजूरी दी गई। हालांकि अभी वेब मीडिया नीति के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बताया जा रहा है कि इस नियमावली के बाद ऑनलाइन और सोशल मीडिया के माध्यम से चलने वाली मीडिया को कई प्रकार के फायदे होंगे। राज्य सरकार हर वर्ष विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए वर्गीकृत विज्ञापन, उपलब्धि तथा अन्य सामग्री विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रचार प्रसार करती है।
इसके लिए राज्य सरकार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग का नोडल विभाग काम करता है। फ़िलहाल यह काम बिहार विज्ञापन नियमावली 2016 तथा बिहार वेब मीडिया नियामवली 2021 के प्रावधानों के अनुरूप किया जा रहा है। अभी के समय में प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया, वेब पोर्टल समेत अन्य ऑनलाइन मीडिया अधिक सशक्त साबित हो रहा है। इन नए माध्यमों के उपयोग पर अब जोर दिया जा रहा है। इनके माध्यम से सरकार की नीतियों और लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का जनहित में प्रचार प्रसार अधिक प्रभावी होगा।
यह भी पढ़ें- मौत का ‘Shelter Home’, खिचड़ी खाने से अब तक गई तीन की जान, कई अस्पताल में भर्ती
Cabinet Cabinet Cabinet
Cabinet