रांची: शादियों से जुड़ा कारोबार अब देश की चौथी बड़ी इंडस्ट्री बन गई है। एक साल में यह कारोबार 26.4प्रितशत बढ़कर 4.74 लाख करोड़ की हो गई है। मध्यम वर्ग की आय बढ़ना इसकी सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है।
वेडिंग प्लानिंग प्लेटफॉर्म वेडमीगुड की वेडिंग इंडस्ट्री रिपोर्ट 2023-24 के मुताबिक, देश की वेडिंग इंडस्ट्री सालाना 7-8% ग्रोथ के साथ वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 6.25 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है।
मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। मार्च तक करीब 30 विवाह मुहूर्त हैं। इनमें लाखों की संख्या में शादियां होंगी। इसको लेकर पूरी इंडस्ट्री ने तैयारी की हुई है।
कुछ साल से शादियों से जुड़ा कारोबार में तेजी से विकाश देखा जा रहा है। इस साल होटलों ने बड़े पैमाने पर बिग फैट वेडिंग के लिए तैयारी की है।
इंडियन होटल्स कंपनी (ताज) ट्रेडिशनल और यूनिक लोकेशन पसंद करने वालों के हिसाब से पोर्टफोलियो में होटल जोड़ रही है। रेडिसन होटल ग्रुप ‘डेडिकेटेड वेडिंग कॉन्सेप्ट’ बना रहा है।
हिल्टन होटल ने शादियों के अनुभव को पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए सेलिब्रिटी शेफ जोड़ा है। हयात ग्रुप भी परपेक्टली युअर्स 2.0 इनिशिएटिव के जरिये कुछ ऐसा ही कर रहा है। होटल ने 2019 के बाद अपने वेडिंग बिजनेस में 200% की ग्रोथ दर्ज की है।