जयपुर : देश में अभी सबसे बड़ा लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चल रहा है। करीब लीग का आधा मैच खत्म होने को है। कल यानी 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल-18 का 36वां मैच खेला जा रहा था। कल के मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो कि सही साबित हुआ। रोमांचक मैच में कल लखनऊ ने राजस्थान को दो रन से हरा दिया।
Highlights
बिहार के 14 साल के वैभव ने किया कमाल
आपको बता दें कि बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी कल आईपीएल में अपना डेब्यू किया। डेब्यू मैच में क्या शानदार बल्लेबाजी की जिससे पूरा देश सहित क्रिकेट जगत के दिग्गज भी वैभव के बल्लेबाजी देखकर हैरान रह गए। वैभव ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सबका ध्यान अपने तरफ खींच लिया। वैभव सूर्यवंशी ने पारी में तीन छक्के, दो चौके की बदौलत 20 गेंद पर 34 रन ठोक डाले। वैभव की बल्लेबाजी को लेकर क्रिकेट जगत में गजब हलचल है। साथ ही बिहार के साथ-साथ उनके गृह जिले में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच व पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ भी उनकी बल्लेबाजी देखकर अपने को रोक नहीं पाए और जमकर ताली बजाते हुए तारीफ की।
यह भी देखें :

वैभव का पहला शॉट देखकर हैरान रहे गए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वाटसन
आपको बता दें कि कल के मैच में बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू मैच के पहली गेंद ऐसा शॉट लगाकर छक्का जड़ा कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन भी तारीफ करने के लिए अपने को नहीं रोक पाए। शेन वाटसन ने इस छक्के को देखकर कमेंट्री के दौरान कहा कि जिस शॉट को खेलने में मुझे 30 साल लगे वो इस लड़के ने पहली गेंद पर खेला है। क्या लाजवाब छक्का लगाया। वैभव को बहुत-बहुत बधाई और भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
यह भी पढ़े : IPL-2025 : अभी तक का पहला सुपर ओवर हुआ मैच, दिल्ली ने मारी बाजी