पटना: दरभंगा में एक शिक्षक की ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे छात्र बेहोश हो गया। छात्र की पिटाई के बाद छात्र के परिजनों में पुलिस में शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है। घटना दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव स्थित मध्य विद्यालय की है जहाँ एक शिक्षक ने किसी बात पर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र कृष्ण कुमार छठी कक्षा का छात्र है।
छात्र ने बताया कि किस अन्य छात्र ने शिक्षक श्याम किशोर से कह दिया था कि कृष्ण कुमार उन्हें गाली देता है। इसी बात पर शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्र ने बताया कि शिक्षक ने दो अन्य छात्रों से उसका हाथ पकड़वा लिया और फिर छड़ी से उसकी पिटाई की। पिटाई से छात्र के शरीर पर जगह जगह निशान पड़ गया है। मामले में आरोपी शिक्षक ने कहा कि दूसरे छात्र ने उसे पीड़ित छात्र के द्वारा गाली दिए जाने की बात कही तो उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने छात्र की पिटाई कर दी।
उन्होंने बताया कि मैं छात्र, उसके परिजन और गांव के लोगों से माफ़ी मांगता हूं और माफीनामा लिख कर भी दिया हूँ। इसे लेकर मैं शर्मिंदा हूं। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि घटना स्कूल के बाहर की है। घटना की जानकारी मिलने पर सामाजिक स्तर पर बैठक कर बातचीत की गई। आरोपी शिक्षक ने अपनी गलती मान ली है और माफ़ी भी मांग लिया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Madhubani Painting की प्रख्यात कलाकार पद्मश्री गोदावरी दत्ता का निधन
दरभंगा से वरुण कुमार की रिपोर्ट
Teacher Teacher Teacher
Teacher