Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

सीता सोरेन के JMM छोड़ने के बाद ये क्या बोल गए मंत्री आलमगीर आलम…..

रांचीः लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद झामुमो की सीता सोरेन के JMM छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद और विधायक लोबिन हेंब्रम के लगातार पार्टी विरोधी बयान देने और सरकार को कठघरे में खड़ा करने को लेकर मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

कुछ लोग ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं

मंत्री आलमगीर ने कहा कि कुछ लोग ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं। आगे उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को मंत्रिमंडल में स्थान चाहिए तो लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे तो कभी जेनरल सेक्रेट्री भी बनना चाहते हैं। वैसे लोगों को पकड़ कर रखना मुश्किल होता है।

ये भी पढ़ें-होली में थी नशे की तैयारी, हो गई छापेमारी…..

मंत्री ने कहा कि मुझे गोड्डा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को कहा गया था लेकिन हमने साफ मना कर दिया क्योंकि गोड्डा में पार्टी के और लोग हैं वे चुनाव लड़ेंगे। मंत्री ने कहा कि जो ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं वहीं लोग पार्टी छोड़कर भागते हैं।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...