राहुल गांधी ने अमेरिका में क्या बोल दिया, जिस पर हो रहा विवाद, अब अमित शाह ने भी बोला हमला

राहुल गांधी

Desk. अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भारत में जमकर सियासत हो रही है। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनके बयान की आलोचना कर उन पर हमला बोला है। अमित शाह ने कहा कि गांधी ने “हमेशा देश की सुरक्षा को खतरे में डाला और भावनाओं को ठेस पहुंचाई।”

दरअसल, वाशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में एक इंटरैक्टिव सत्र को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था, “हमें आरक्षण खत्म करने के बारे में तभी सोचना चाहिए, जब उचित समय हो, जो अभी भारत में नहीं है।

वहीं वर्जीनिया में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, ” लड़ाई (भारत में) इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी…क्या एक सिख को कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी” या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं, यही लड़ाई है… और ऐसा सिर्फ सिखों के लिए नहीं है, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।”

राहुल गांधी पर अमित शाह का निशाना

उनके इस बयान पर भारत में जमकर सियासत हो रही है। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “देश को बांटने की साजिश रचने वाली ताकतों के साथ खड़ा होना और देश विरोधी बयान देना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है। चाहे वह जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी के देश विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या भारत विरोधी बयान देना हो।” विदेशी मंचों पर राहुल गांधी ने हमेशा देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का बयान क्षेत्रवाद, धर्म और भाषाई मतभेदों के आधार पर विभाजन पैदा करने की कांग्रेस की राजनीति को उजागर करता है।” द्रीय गृह मंत्री ने आरक्षण के मुद्दे पर भी गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘देश में आरक्षण खत्म करने की बात कहकर राहुल गांधी ने एक बार फिर कांग्रेस के आरक्षण विरोधी चेहरे को सामने ला दिया है।’

आगे उन्होंने लिखा, “जो विचार उनके मन में थे, वे अंततः शब्दों के रूप में सामने आ गए। मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, न तो कोई आरक्षण खत्म कर सकता है और न ही देश की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ कर सकता है।”

Share with family and friends: