Saturday, August 30, 2025

Related Posts

नशे में लगी शर्त, तैरता मिला युवक का शव, क्या है पूरा मामला पढ़ें…

पलामूः जिले के रानीताल डैम में एक युवक का तैरता हुआ शव बरामद किया गया है। मालूम हो कि चार दिनों से इस युवक के शव की खोजबीन चल रही थी। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर की टीम भी शव को निकालने में नाकामयाब रहे थे।

पांचवें दिन शव खुद ब खुद तैरता हुआ डैम में देखा गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से लाश को बाहर लाया गया। रानीताल डैम में चार दिनों तक खोज के बाद भी जो डेड बॉडी नहीं मिल पाई थी आज अचानक लोगों ने उसे पानी के ऊपर तैरता देखा।

पिकनिक मनाने के दौरान नशे में डैम पार करने की लगी थी शर्त

आपको बताते चलें कि 5 दिनों पूर्व 25 तारीख को पिकनिक मनाने के दौरान एक शर्त लगी थी जिसमें नशे में धुत होकर मृतक डैम को तैर कर पार कर रहा था जिसमें डूबने से उसकी मृत्यु हो गई थी।

ये भी पढ़ें- 4 साल में पूरे झारखंड में 6128 अपहरण, 6474 हत्याएं हुई-भानु प्रताप शाही

शव की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम भी रांची से आई थी लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी शव का पता नहीं लगाया जा सका था। चार दिनोंं के बाद आज खुद शव डैम में तैरता हुआ दिखा

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe