Saturday, August 2, 2025

Related Posts

तुम्हारी औकात क्या है और लड़के ने निकाल ली…, पढिये क्या हुआ जब आमने सामने मिले एक युवती और उसके दो बॉयफ्रेंड

पटना: एक तरफ बिहार पुलिस के आलाधिकारी बिहार में क्राइम कंट्रोल के लिए मैराथन कार्रवाई करने का दावा करते हैं तो दूसरी तरफ राजधानी पटना में ही अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभी हाल ही में बोरिंग में दो फायरिंग की घटना का मामला थमा भी नहीं था कि एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि न्यूज़ 22स्कोप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

तुम्हारी औकात क्या है और लड़के ने निकाल ली..., पढिये क्या हुआ जब आमने सामने मिले एक युवती और उसके दो बॉयफ्रेंड

वीडियो मरीन ड्राइव का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लड़के और एक लड़की खड़ी है और उनलोगों के बीच बहस चल रही है। वीडियो में साफ सुना जा रहा है कि वहां लड़की का दो बॉयफ्रेंड है। बताया जा रहा है कि युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाइक से जा रही थी तभी युवती के दूसरे बॉयफ्रेंड ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान युवती से उसका पहला बॉयफ्रेंड पूछता है कि ये क्या और युवती उसे पहचानने से भी इंकार कर रही है। इस दौरान युवकों में कुछ कहासुनी हुई इस दौरान युवती और उसके नए बॉयफ्रेंड ने पहले बॉयफ्रेंड से कहा कि तुम्हारी औकात क्या है और फिर युवक ने पिस्टल निकाल कर कॉक कर दिया।

यह भी पढ़ें – BJP नेता ने लोगों से की अपील ‘मत जाइये मोदी जी की रैली में’, तब होगा बिहार का…

पिस्टल निकालने के बाद सभी की घिग्घी बंध गई और फिर युवती ने युवक को कहा कि मैं पहले तुम्हारी गर्लफ्रेंड थी अब नहीं हूं और तुम मुझे कांटेक्ट करने की कोशिश मत करना। फिर मामला शांत हुआ और सभी अपने अपने रास्ते निकल गये। अब यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर सवाल उठने लगा है कि आखिर कोई खुलेआम इस तरह से हथियार लेकर पटना की सड़कों पर कैसे घूम सकता है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   PM के रोड शो को लेकर पटना की सड़कें छावनी में तब्दील, इन सड़कों पर प्रतिबंधित रहेगा वाहनों का आवागमन…

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe