Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

इस प्यार को क्या नाम दूं – कसक भी, तड़प भी, लेकिन–

Aurangabad- जमाने को कबुल नहीं -अब तक आपने दो विपरीत लिंगों के बीच का प्यार देखा होगा. उनके प्यार के अफसाने सुने होंगे, लेकिन यह कहानी किसी लड़के और लड़की की बीच नहीं होकर दो लड़कियों के बीच की है. यह दोनों की बीच दिवानगी की कहानी है, एक दूसरे के प्रति तड़प के अफसाने हैं. यह विरह भी है और वियोग भी और साथ ही साथ एक दूसरे के आगोश में दुनिया को अदविदा कहने के वादे भी.

 
जमाने को कबूल नहीं
दरअसल रोहतास जिला के नासरीगंज की एक लड़की को औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र की लड़की से प्यार हो गया, जी हां आप ठीक सुन रहे हैं, एक लड़की से. दोनों की बीच की यह दिवानगी दो वर्ष पुरानी है, प्यार में पागल लड़की ने दूसरी लड़की के लिए अपना पूरा प्यार त्याग दिया दोनों ने एक दूसरे से जीने मरने की कसमें खाली. प्यार परवान चढ़ने लगा.

जमाने को कबुल नहीं – परिजनों को गुजर रहा है नागवार

लेकिन बारूण थाना क्षेत्र के रहने वाली दूसरी  लड़की के परिजनों को यह नागवार गुजरा और  नासरीगंज से आई लड़की को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर- पीटकर बुरी तरह घायल कर पास की  झाड़ी में फेंक दिया गया.  बाद में उसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिकी उपचार किया जा रहा है. लड़की के आवेदन पर महिला थाना प्रभारी पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe