Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

जो क्लास में पढ़ाई करवाई जा रही है उसे घर पर रिवीजन जरूर करें:रितिका कुमारी

हजारीबाग: कल जैक बोर्ड ने अपना 12th के तीनों संकाय का परिणाम प्रकाशित किए हैं जिसमें हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के सुल्ताना गांव की रहने वाली रितिका कुमारी ने विज्ञान संकाय में 96% नंबर ला कर पूरे राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है ।

उसके इस प्रदर्शन से उसके घर में काफी खुशी का माहौल है मां काफी खुश है पापा बाहर रहकर काम करते हैं तथा बेटी के इस प्रदर्शन से वह भी काफी खुश है ।

रितिका अपने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों को देती है तथा आगे वह एक इंजीनियर बनना चाहती है आपको यह भी बता दो कि रितिक का जेई मैंस भी क्लियर हो गया है ।

उसके इस प्रदर्शन से उसके स्कूल के शिक्षक भी काफी खुश है तथा वह बताते हैं कि रीतिकाल क्लास 5 तक सामान्य स्टूडेंट थी पढ़ने में भी सामान्य थी परंतु फाइव क्लास के बाद इसने इसमें तेजी लाई और उसके बाद हर वर्ष या प्रथम स्थान हासिल करती गई और आज उसने पूरे राज्य में दूसरा स्थान हासिल कर अपने स्कूल अपने शिक्षकों को भी गौरवान्वित महसूस करवाया है ।

वही रितिक ने भी अपने जूनियर्स को यह सलाह दिया है कि इंटरनेट का उपयोग सही तरीके से करें गलत कामों में इसका उपयोग न करें क्लास रेगुलर करें एवं जो क्लास में पढ़ाई करवाई जा रही है उसे घर पर रिवीजन जरूर करें।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe