Saturday, August 30, 2025

Related Posts

DM व SP ने सड़क पर उतरे तो मच गया हड़कंप

रोहतास : सासाराम में जाम की समस्या से निजात के लिए बनाई गई नई यातायात व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए रोहतास डीएम और एसपी ने आज सड़क पर उतरे तो हड़कंप मच गया। सासाराम में जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम नवीन कुमार और एसपी विनीत कुमार ने जीटी रोड पर उतरे। डीएम नवीन कुमार तथा एसपी विनीत कुमार के मौजूदगी में नई यातायात व्यवस्था के उल्लंघन करने वाले पर जुर्माना की कार्रवाई की गई।

डीएम नवीन कुमार ने बताया कि नई यातायात व्यवस्था के तहत आज से सख्ती से अनुपालन करने कराने का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में जायजा के दौरान यातायात नियम उलंघन करने वाले पर जुर्माना कि कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी नवीन कुमार बताया कि सासाराम शहर में सुबह सात से रात नौ बजे तक किसी प्रकार का व्यवसायिक गुड्स कैरियर वाहनों का प्रवेश प्रवेश वर्जित रहेगा। व्यवसाई से अपील किया गया है कि रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक अपना सामग्री लोड अनलोड करें।

वहीं सासाराम पुरानी बस पड़ाव से अब बिक्रमगंज तथा नोखा के बसों का परिचालन होगा। अन्य जगहों के बसों का परिचालन न्यू बस पड़ाव बेदा सासाराम से होगी। उन्होंने बताया कि इसी को लेकर आज सड़क पर जायजा लिया जा रहा है। सड़क पर जायजा के साथ ही रोहतास जिलाधिकारी नवीन कुमार ने ऑपरेशन दलाल के तहत तीन लोगों को पूछताछ के साथ उन पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। यह तीनों लोग कलेक्ट्रेट परिसर में अन्य के कार्य लेकर पहुंचे थे। इसी बीच जांच के दौरान इसका खुलासा हुआ। जिलाधिकारी नवीन कुमार के इस कार्रवाई के बाद अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe