Sunday, August 10, 2025

Related Posts

टिकट नहीं मिला तो मंच पर ही रोने लगे सरफराज, लालू-तेजस्वी पर बरस पड़े

अररिया : अररिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से राजद पार्टी से टिकट कटने पर पूर्व सांसद एवं मरहूम तस्लीमुद्दीन के पुत्र व पूर्व सांसद सरफराज आलम भावुक हो गए और खुले मंच पर रोने लगे। राजद का टिकट सरफराज आलम के बदले उनके छोटे भाई शाहनवाज आलम को दिए जाने के बाद अपने आवास के बगल में खाली पड़े मैदान में उन्होंने समर्थकों के साथ बैठक की और जमकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सहित तेजस्वी प्रसाद पर अपनी भड़ास निकाली।

उन्होंने खुद को तस्लीमुद्दीन का उत्तराधिकारी बताते हुए रो दिए। उन्होंने कहा कि बिहार खासकर सीमांचल का मुसलमान राजद का बंधुआ मजदूर नहीं है। राजद ने मुसलमानों का हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। पूर्व सांसद सरफराज आलम के द्वारा ईद मिलन सह कार्यकर्ता समारोह का आयोजन किया गया था। मौके पर जिला भर से आए सरफराज समर्थक ने अपने संबोधन में तेजस्वी यादव और लालू यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। मौके पर पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि वर्तमान राजद प्रत्याशी अनुकंपा वाले नेता हैं।

उन्होंने कहा की सरफराज आलम सीमांचल गांधी तस्लीमउद्दीन का पुत्र है जिसके डीएनए में चापलूसी और जी हजूरी नहीं है। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव के हिटलरशाही को सीमांचल के मुसलमान बर्दास्त नही करेंगे। पूरे बिहार में सिर्फ अपने परिवार को टिकट दिया बाकी जगहों पर टिकट बेचने का काम किया है। मेरे साथ राजद ने सिर्फ धोखा ही नहीं दिया बल्कि पीठ में छुरा घोपने का काम किया है। सरफराज ने कहा कि राजद ईडी और सीबीआई के भय से भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रही है। सरफराज ने कहा कि मेरे लहजे में जी हजूरी नहीं है, इससे ज्यादा मेरा कुसूर क्या था।उन्होंने कहा कि जमीर बेचकर मैं राजनीति नहीं करता।

यह भी पढ़े : RJD ने अररिया से शाहनवाज को बनाया उम्मीदवार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

मंटू भगत की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe