गया: हिंदुओं के महापर्व में से एक नवरात्रि चल रहा है। नवरात्रि के दौरान लोग एक से एक तरीके से मां की आराधना में लीन हैं। कोई नवरात्रि के दौरान फलाहार पर रख कर उपासना कर रहे हैं तो कोई कुछ। गया में एक महिला अपने सीने पर कलश रख मां की उपासना में कर रही है। महिला औरंगाबाद जिला की शोभा उर्फ़ संध्या सिंह हैं जो कि गया के चंदौती मोड़ स्थित महावीर मंदिर में बगैर अन्न जल ग्रहण किये नौ दिनों तक अपने सीने पर कलश रखेंगी।
महिला के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे की आँखों की रौशनी चली गई थी जिसके बाद उन्होंने मां से मन्नत माँगा था कि बेटे के आंखों की रौशनी वापस आ जाएगी तो वह नौ दिनों तक बिना अन्न जल ग्रहण किये पूजा करेगी। महिला के बेटे की आंखों की रौशनी वापस आ गई जिसके बाद अब महिला मन्नत पूरा करने के लिए अपने सीने पर कलश रख आराधना कर रही हैं।
इस बात की चर्चा चारों तरफ हो रही है वहीं मां की इस भक्तिन को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसके साथ ही महावीर मंदिर में दर्जनों महिलाएं भक्ति भाव के साथ भजन कीर्तन कर रही हैं। परिजनों ने बताया कि महिला के पति की 2012 में एक दुर्घटना में निधन हो गया था जिसके बाद वह पार्लर चला कर अपना जीवन यापन कर रही हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Ayodhya में पहले से भव्य होगा दीपोत्सव, प्रज्ज्वलित किये जायेंगे…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Gaya Gaya Gaya Gaya
Gaya