Friday, September 5, 2025

Related Posts

War : जब Iran ने दागी मिसाइल तो ऐसे Israel ने हवा में ही खत्म कर दिया

Desk. फिलिस्तीन और इजराइल के बीच शुरू हुई जंग में अब इस्लामिक देश Iran की भी एंट्री हो गयी है। इस बीच रविवार को इरान ने इजराइल पर एक साथ कई प्रकार की मिसाइल दाग दी। लेकिन यह मिसाइल इजराल को कोई नुकसान पहुंचाता, इससे पहले ही इजराइल की सशक्त तकनीक ने उस मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया।

जब Iran ने इजराइल पर दागी मिसाइल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था। इस हमले में ईरानी सेना के एक वरिष्ठ जनरल समेत 13 लोग मारे गए थे। इरान का कहना है कि यह हमला इजराइल ने किया है। इसके बाद ईरान ने इजराइल को धमकी देते हुए हमला कर दिया। इस बीच रविवार ईरान ने इजराइल पर करीब 330 मिसाइलें और ड्रोन दागे। लेकिन Iran की यह मिसाइल इजराइल की तकनीक को भेद नहीं पाया और इजरायल ने आयरन डोम और ऐरो-3 हाइपरसोनिक सरफेस-टू-एयर मिसाइल से ईरान के अधिकांश मिसाइल को मार गिराया।

बताया जा रहा है कि इजराइल ने हाइपरसोनिक मिसाइल से जब अंतरिक्ष में ईरान की मिसाइल को नष्ट किया, तो टक्कर से अंतरिक्ष में एक नीले रंग का बड़ा गोला बना। कहा जा रहा है कि ईरान की मिसाइल को खत्म करने के पीछे अमेरिका का हाथ था। अमेरिका की SM-3 मिसाइल के जरिए ईरानी मिसाइल को अंतरिक्ष में रोका और ऊपर ही खत्म कर दिया गया।

https://22scope.com

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe