पटना : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जातीय जनगणना की काफी चिंता हो रही है। जब हमलोग इंडिया गठबंधन में थे जो कि दो बैठकें हुई थी एक मुंबई और दूसरी बेंगलुरु में हुई थी। उस समय हमलोग राहुल गांधी से कहा था कि जातीय जनगणना के लिए प्रस्ताव को पारित करें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। सिर्फ ममता बनर्जी के दबाव में उन्होंने ऐसा नहीं किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना करवाया लेकिन उन्होंने तारीफ भी नहीं की। केवल वह घड़ियालों आंसू बहाने में लगे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई पेंशन नीति लागू होने करने पर उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों को भी 18 फीसदी पेंशन नीति लागू करनी चाहिए। जिस राज्य में सरकार है वह सरकार आग्रह करें, यह अच्छा कदम है।
यह भी पढ़े : मनोज तिवारी का राहुल पर तंज, कहा- मेंटल हैं, होनी चाहिए उनकी जांच
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट