इस जीत पर कौन न मर जाये खुदा…

22Scope News

रांची : भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए आज ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उसने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को 1-0 से पराजित किया। इस महत्वपूर्ण मुक़ाबले में भारतीय टीम ने अपने एक गोल की बढ़त को जिस प्रकार बरकरार रखा वो देखने के काबिल रहा। भारतीय महिला हॉकी के लिये इस जीत को नई सुबह के बतौर देखा जा रहा है। इस बड़े मुक़ाबले में एक गोल की बढ़त और उसके बाद उसे बरकरार रखना किसी भी तरह से आसान नहीं था। पिछले दो दिन भारतीय हॉकी के स्वर्णिम दिनों की वापसी की आहट दे रहे हैं।

ऐतिहासिक मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 1-0 से शिकस्त देकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जीत की नायिका गुरजीत कौर और सविता पूनिया रहीं।

भारत के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल 22वें मिनट में गुरजीत कौर ने किया। वहीं गोलकीपर सविता पूनिया ने कुल 9 बेहतरीन बचाव किए। सेमीफाइनल में अब भारत का मुकाबला 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा।

वहीं दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिखा, लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पूरे मैच के दौरान नौ पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी। वहीं भारत ने 22वें मिनट में जो पेनल्टी कॉर्नर मिला, उसे ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने गोल में तब्दील कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *