PATNA: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट
के वक्त उनका पूरा परिवार उनके साथ सिंगापुर में मौजूद रहेगा.
बेटी मीसा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ
तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्या मौजूद रहेंगीं.
लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्या
अपना किडनी डोनेट कर रही हैं. ऑपरेशन की प्रक्रिया आज से शुरु हो जाएगी.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज सिंगापुर के लिए होंगे रवाना
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने पिता के इलाज
के लिए आज सिंगापुर के लिए रवाना होंगे.
सिंगापुर में लालू यादव के साथ पहले से ही
मीसा भारती और राबड़ी देवी के साथ राजद को
कोषाध्यक्ष सुनील सिंह और सुभाष यादव मौजूद हैं.
ऑपरेशन सोमवार को होना तय किया गया है.
इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू जी का 5 दिसंबर को सिंगापुर में ऑपरेशन होना है। कल दिल्ली से हम सिंगापुर के लिए जाएंगे.