रांची: लोकसभा चुनाव की तारीखों से पहले सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों को बड़ा झटका दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने SBI से इलेक्टोरल बॉन्ड से मिले फंड का डिटेल मांगा. SBI के चुनावी बॉन्ड के डिटेल सार्वजिनक करने के बाद विपक्ष भाजपा पर हमलावर हो गई है. आज कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर प्रेस वार्ता की और केंद्र सरकार पर हमला किया. कांग्रेस ने अपने अकाउंट फ्रीज किए जाने पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा खाता फ्रीज कर दिया गया है. खाता फ्रीज करना सत्ताधारी दल का खतरनाक खेल है. बीजेपी ने खुद हजारों करोड़ भर लिए और हमारे बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए. लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव जरुरी है. ये नहीं कि जो सत्ता में हैं उनका एकाधिकार हो, ये नहीं उनका मीडिया पर एकाधिकार हो, ये नहीं कि सत्तादल के हाथ में केंद्रीय जांच एजेंसियों को नियंत्रण करने का पावर हो.
बता दें देशभर में केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार रेड मार रही है. अब तक ईडी और आईटी की टीम ने कई बड़े नेताओं को भी अपने शिकंजे में ले चुकी है.
प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा-हम अपना प्रचार भी नहीं कर पा रहे हैं. 115 करोड़ इनकम टैक्स सरकार को ट्रांसफर करा दिया. ये कहां का लोकतंत्र है. अगर आप हमें समर्थन नहीं देंगे तो न लोकतंत्र रहेगा न हम और न आप.