आक्रोश रैली से पहले सीएम हेमंत को घेरते शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कहा डरे हुए सीएम

आक्रोश रैली से पहले सीएम हेमंत को घेरते शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कहा डरे हुए सीएम

रांची: आक्रोश रैली से पहले सीएम हेमंत को घेरते शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया ये बात करते हुए कहा कि   मैं तो आश्चर्य चकित हूं हम भी चार-चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन मुझे समझ में नहीं आता हेमंत सरेन डरे हुए क्यों है ।

झारखंड को तो अराजकता में झोक दिया है लेकिन युवा न्याय मागने आ रहे हैं युवा कह रहे हैं आप ही ने कहा था 5000 से लेकर 7000 रुपया बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा आपने नहीं दिया आपने नौकरिया देने की बात की थी। आपने नहीं दी अब जब युवा हक मांगने आ रहा है न्याय मांगने आ रहा है तो हेमंत सरकार डरी हुई क्यों है।

लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने की कोशिश क्यों कर रही है रात भर हमारे कार्यकर्ताओं को जगह जगह रोका गया बसों से उतारा गया प्रताड़ित किया गया और हेमंत जी क्या नौजवानों का स्वागत ऐसे करते हैं कटीले और नुकीले तारों की बाड़ लगा दी गई है ऐसा लग रहा है झारखंड के युवा नहीं कोई आतंकवादी आ रहे हो।

मैं हेमंत जी कहना चाहता हूं आपकी सरकार से अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा अगर आप यह सोचते हो न्याय और अधिकार की लड़ाई को कुचला और दबाया जा सकता है तो यह गलत है।

अब जनता कह रही है सिंहासन खाली करो कि जनता आती है कितना दबाओगे लेकिन नौजवानों का यह आक्रोश आपकी सरकार के कफन में अंतिम कील साबित होगा न्याय की लड़ाई लड़ेंगे झारखंड के युवा अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे झारखंड के युवा और जीतेंगे सोरेन सरकार अब केवल दो दिन दो महीने की मेहमान है।

Share with family and friends: