‘अबकी बार अपनी सरकार’, जानिए NAWADA में राजवंशी समाज क्यों आया भाजपा के विरोध में?

NAWADA

नवादा में पहली बार राजवंशी समाज के लोगों ने भाजपा छोड़ राजद को मतदान करने की घोषणा की है, ‘अबकी बार अपनी सरकार।’ जुमलेबाजी में फंस गया राजवंशी समाज। नवादा में राजवंशी समाज के लोग हुए गोलबंद, भाजपा का विरोध कर राजद को देंगे समर्थन

नवादा: नवादा में राजवंशी समाज के लोगों में भाजपा के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। राजवंशी समाज के लोगों ने इस बार भाजपा को अपना वोट नहीं देने का एलान किया है। राजवंशी समाज के लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। राजवंशी समाज के लोगों का कहना है कि हम राजवंशी समाज के लोग मोदी जी के जुमलेबाजी में फंस गए हैं। अब राजवंशी समाज के लोग मोदी की जुमलेबाजी में नही फसेंगे। ‘अबकी बार अपनी सरकार’ का स्लोगन देकर राजद को समर्थन देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- राजद को फिर से लगा झटका, दो नेताओं ने थमा BJP का दामन

राजवंशी समाज के अध्यक्ष अशोक राजवंशी ने कहा कि जुमला मतलब होता है चीट करना यानि ठगना। भाजपा ने चीट ही नहीं किया बल्कि पाकेटमारी की है। आम लोगों की जेब से बड़ी चालाकी से पैसे निकाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं, जितनी भी घोषणाएं की जा रही हैं किसी भी चीज का अता-पता नहीं है। कहीं कोई व्यवस्थित योजना नहीं दिख रही है जिसके चलते भाजपा का हमलोग विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने और सामाजिक न्याय की धारा मजबूत करने के लिए सभी पिछड़ी, अति पिछड़ी, दलित-महादलित व अगड़ी जाति के लोगों को गोलबंद करेंगे और भाजपा को यहां किसी कीमत पर नहीं आने देंगे।

यह भी पढ़ें- CPI ML ने जारी किया घोषणापत्र, पढ़ें क्या है भाकपा माले के 22 सूत्री घोषणापत्र में

राजवंशी समाज के लोगों ने अकबरपुर प्रखंड के बकसंडा गांव में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन कर नवादा लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा का भव्य स्वागत किया।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

NAWADA

NAWADA
NAWADA
NAWADA
NAWADA

Share with family and friends: