Saturday, September 27, 2025

Related Posts

लोहरदगा पुलिस के हत्थे चढ़ा पत्नी का हत्यारा पति, डीएसपी ने दी जानकारी

लोहरदगा. पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपनी पत्नी को निर्मम हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लोहरदगा में हत्यारा पति गिरफ्तार

इधर मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी समीर कुमार तिर्की ने बताया कि भंडरा थाना कांड सं-50/2024 दिनांक-20.08.2024 धारा-103(1) बी०एम०एस० के प्राथमिकी अभियुक्त बेनामी मलार उम्र करीब 42 वर्ष पिता नेहरू मलार जो मूल रूप से गुमला जिला अंतर्गत ग्राम नवनी थाना घाघरा जिला गुमला वर्तमान निवासी भंडरा थाना क्षेत्र के मलार बस्ती पहाड़ टोली है, जिसे भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर छापामारी कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

डीएसपी समीर कुमार तिर्की ने बताया कि विगत 19 अगस्त की रात्रि में अपनी पत्नी राखी देवी की कुदाल से काटकर हत्या कर गिरफ्तारी के डर से फरार था। उसे चंदवा टोरी रेलचे स्टेशन पर ट्रेन से किसी दूर-दराज शहर के लिए भागने की फिराक की सूचना मिलते ही एसपी हारिस बिन जमां के द्वारा शीघ्र एक छापामारी दल का गठन किया गया। तत्पश्चात उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी की योजना बनाकर शीघ्र छापामारी दल लातेहार जिले की पुलिस के सहयोग से अभियुक्त की खोजबीन टोरी स्टेशन के ईर्द-गिर्द की गयी। तत्पश्चात उक्त अभियुक्त खुले स्थान पर बाजार में एक फुटपाथ सैलून दुकान पर दाढ़ी बनाकर निकलते देखा गया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया।

पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम बेनामी मलार उम्र 42 वर्ष पिता नेहरू मलार गुमला जिला अंतर्गत ग्राम पवनी थाना घाघरा वर्तमान पता लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलार बस्ती पहाड़ टोली बताया है। उसने यह भी बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या विगत 19 अगस्त की रात्रि में अपने घर में रखे कुदाल से काटकर कर दी थी

डीएसपी समीर कुमार तिर्की ने बताया कि पुलिस के समक्ष अभियुक्त द्वारा यह भी कुबूल किया गया कि पुलिस से पकड़ाने के डर से ट्रेन से कहीं दूसरे शहर में जाने की तैयारी में टोरी रेलवे स्टेशन आये थे। साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद कुदाल को आंगन के बगल में स्थित झाड़ी में फेंकने की बात भी स्वीकारा जो घटना के उपरांत भंडरा थाना की पुलिस द्वारा अभियुक्त के घर के समीप झाड़ी से विधिवत जब्त किया गया था।

डीएसपी ने बताया कि बीते 20 अगस्त को एफएसएल रांची की टीम द्वारा विधिवत उठाकर विधि-विज्ञान प्रयोगशाला रांची में जांच हेतु भेजने के लिए थाना को सुपूर्व किया गया था। डीएसपी समीर कुमार तिर्की ने बताया कि अभियुक्त के पास से जब्त समानों में एक आईटेल कंपनी का कीपैड मोबाइल सीम सहित, पॉकेट से 100 रुपये नगद, एक कंबल जिसे प्लास्टिक की थैली में रखा था और घटना में प्रयुक्त किया गया कुदाल, जिसे पूर्व में घटनास्थल से जप्त किया गया, शामिल हैं। डीएसपी ने बताया कि हत्यारे पति का पूर्व से कोई अपराधिक इतिहास नहीं पाया गया है।

छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी

हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसपी के द्वारा गठित छापामारी दल में भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह, सब इंस्पेक्टर पप्पु कुमार और भंडरा थाना के अन्य पुलिसकर्मी और लातेहार जिला की गस्ती टीम शामिल थे।

लोहरदगा से दानिश रजा की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe