पटना : पीएम नरेंद्र मोदी आज फिर बिहार दौरे पर बेतिया आ रहे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार बेतिया में पीएम मोदी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। पीएम मोदी बेतिया में आज ही सभा करने वाले हैं। इस मौके पर पीएम कई बड़ी घोषणा करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी सात मार्च को विदेश दौरा पर जा रहे हैं। नीतीश आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि दो मार्च को औरंगाबाद और बेगूसराय में पीएम मोदी की जनसभा हुआ थी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी चंपारण के बेतिया में रहेंगे। पांच दिनों के भीतर पीएम दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। पीएम लगभग 8700 करोड़ से अधिक की रेल, सड़क और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री 109 किलोमीटर लंबी इंडियन ऑयल की मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। इससे बिहार राज्य और पड़ोसी देश नेपाल में खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध होगा।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट