आज रांची में निकालेंगे न्याय यात्रा

आज रांची में निकालेंगे न्याय यात्रा

रांची: केंद्र, भाजपा और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो ने 15 फरवरी से राज्यभर में न्याय यात्रा शुरू कर दी है. इस यात्रा के तहत पंचायतों में जाकर कार्यकर्ता लोगों को बतायेंगे कि किस प्रकार केंद्र सरकार, भाजपा ने साजिश की और इडी ने कार्रवाई की.

गुरुवार को रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के समक्ष रांची जिला समिति ने उपवास कार्यक्रम शुरू किया. दिन के 11 बजे से 1.30 बजे तक यह कार्यक्रम चला.

उपवास कार्यक्रम कल भी चलेगा. जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि हेमंत सोरेन को केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चुनावी लाभ लेने के लिए तानाशाही रुख अपनाते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा फर्जी मामले में जेल भेजा गया है. आज हम बापू के समक्ष बैठकर यह संकल्प लेते हैं कि वर्तमान अंग्रेज रूपी केंद्र सरकार को भगाने का काम करेंगे और भाजपा का सुपड़ा साफ करेंगे.

उन्होंने कहा कि 16 फरवरी से रांची व राज्य के प्रत्येक – प्रखंड में न्याय यात्रा आरंभ की जायेगी. जिसमें इडी की कार्रवाई एवं भाजपा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जायेगा. प्रत्येक प्रखंड के प्रभारी प्रखंडों में न्याय यात्रा का संचालन करेंगे, धरना उपवास का कार्यक्रम लगातार चलेगा. क्रमिक रूप से अलग-अलग जिलों से लोग आकर धरना व उपवास कार्यक्रम
में शामिल होंगे. उपवास कार्यक्रम में कार्यकर्ता हाथों में प्ले कार्ड लिये हुए ? थे. जिसमें लिखा हुआ था हेमंत झुकेगा नहीं, झारखंड झुकेगा नहीं. हमारा हेमंत, हमारा अभिमान, कार्यक्रम में नंदकिशोर मेहता, समनूर मंसूरी, पवन जेडिया, सुशीला एक्का समेत कई नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए,

Share with family and friends: