गढ़वा: गढ़वा खजुरी से विंढमगंज NH-75 निर्माण कार्य का मामला अब विवादो के घेरे में आ फसा है ये मामला पूरे गढ़वा जिला में तुल पकड़ता जा रहा है,गुरुवार को गोंदा गांव से काफी संख्या में लोगो ने मेराल अंचलाधिकारी यशवंत नायक के समक्ष अपने बातो को रखा भूमि के बदले मुवाब्जा को लेकर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया।
आपको बताते चले की यह मामला 1 साल पूर्व से ही चलते आ रहा है परंतु इनके समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।
संबंधित मामले में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के ऊपर भी अनियमितता का गंभीर आरोप लगाए है,उन्होंने कह की कई बार उन्होंने संबंधित भूमि को लेकर जिला प्रशासन को लिखित आवेदन दिया गया है परंतु जिला प्रशासन मौन साधे हुए बैठी है। सभी ग्रामीणों का कहना है की संवेदक के द्वारा जबरदस्ती उनके भूमि पर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
सभी ग्रामीणों ने एक जुटता का परिचय देते हुए कहा की जब तक मुवबजा नहीं तक तक काम नहीं साथ साथ सभी ने कहा की उनका मुवाबजा नहीं मिल जाता तक तक काम नही करने देंगे अन्यथा कार्य को बाधित करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है की वे विकास कार्य का विरोध नहीं कर रहे है लेकिन उनका हक का मुवाबजा मिलना चाहिए।