पर्यावरण जागरूकता और समस्त प्राणियों के कल्याण की कामना को लेकर देश के 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकला नन्हा यशराज

पर्यावरण जागरूकता और समस्त प्राणियों के कल्याण की कामना को लेकर देश के 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकला नन्हा यशराज

गया : बिहार सहित संपूर्ण देश नशा मुक्त हो, पर्यावरण संतुलन के लिए जागरूकता आए और समस्त प्राणियों का कल्याण हो, इस कामना को लेकर यशराज निकल पड़ा है साइकिल यात्रा पर।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दिखाई हरी झंडी, यात्रा को लेकर दी शुभकामना

महज 9 साल का एक नन्हा सा बच्चा बड़े इरादे लेकर निकल पड़ा है भारत भ्रमण पर। यशराज 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन और देश नशा मुक्ति हो, इस कामना को लेकर यशराज निकल पड़ा है। गया जी के मंगला गौरी और विष्णुपद से साइकिल यात्रा पर निकले यशराज को गया के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने विदा किया। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने यशराज को देश के समृद्धि और नशा मुक्त भारत की कामना पर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी।

dfr 1 22Scope News

बोधगया दोमुहान के निकट के रहने वाले प्रकाश साव के पुत्र यशराज को गया के जिला मजिस्ट्रेट ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इस अवसर पर भारी संख्या में तैलिक साहू समाज के लोग भी मौजूद थे। गया के जिला मजिस्ट्रेट श्री शुभंकर ने यशराज के यात्रा की शुभकामना देते हुए कहा कि यशराज अपनी यात्रा पूरी कर वापस आए, यह हमारी शुभकामनाएं हैं।

dmmc 22Scope News

7 वर्ष की उम्र से ही तीर्थस्थलों की कर रहा यात्रा

बता दे कि यशराज महज 7 साल की आयु से ही अयोध्या, वैष्णो देवी, खाटू श्याम, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत अन्य तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुका है। 9 वर्ष की उम्र में वह 9000 किलोमीटर तीर्थ यात्रा साइकिल से कर चुका है। उसे देश के सभी तीर्थ का भ्रमण करने का जुनून है। सनातन धर्म के प्रति गहरी आस्था और पर्यावरण संतुलन एवं नशा मुक्ति अभियान के साथ उसने 15 जनवरी 2026 से देश के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए साइकिल से यात्रा शुरू कर दी है।

ये भी पढे : पश्चिम चम्पारण में मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा: करोड़ों की विकास योजनाओं की मिलेगी सौगात

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img