Thursday, July 3, 2025

Related Posts

कैमरे की मदद से ‘होट लिस्टिंग’ का फीचर काफी कारगर, गया से चोरी वाहन का पटना में कटा चालान

पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां चोरी गए वाहनों के निगरानी में लगे आई ट्रिपल सी के कैमरे की मदद से होट लिस्टिंग का फीचर काफी कारगर साबित हो रहा है। गया से चोरी हुए वाहन का पटना में पांच बार चालान कटा है। आई ट्रिपल सी की मदद से ऐसे चोरी के वाहनों के नंबर को होट लिस्टिंग कराकर आई ट्रिपल सी की मदद से वाहनों को पकड़ा जा रहा है। कैमरे की नजर में आते ही पॉप अलर्ट जेनरेट होगा जिससे वाहनों को पकड़ा जाएगा।

कैमरे की मदद से 'होट लिस्टिंग' का फीचर काफी कारगर, गया से चोरी वाहन का पटना में कटा चालान

ऐसा कोई चालान गया है तो वे संपर्क करें उनका चालान को सूचित कर निरस्त किया जाएगा – पटना ट्रैफिक SP

वहीं पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने लोगों से अपील की है कि चोरी गए वाहन मालिकों के पास यदि ऐसा कोई चालान गया है तो वे संपर्क करें उनका चालान को सूचित कर निरस्त किया जाएगा। साथ ही वाहनों के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ को सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज होगा। ऐसे वाहन चालकों पर बड़ी कार्रवाई होगी। बिना नंबर प्लेट और नंबर प्लेट पर लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर से छेड़छाड़ पर भी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े : पटना NCB टीम की बड़ी कार्रवाई, अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट