Patna– कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच बिहार सरकार ने तमाम पार्क और जैविक उद्यानों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है.
लेकिन सरकार की यह घोषणा ही जी का जंजाल बन गई, 31 दिसंबर से तमाम पार्कों और जैविक उद्यानों का बंद रहने की खबर आग की फैली. इसके पहले की पार्क और जैविक उद्यानों को बंद किया जाय, लोग नये साल का जश्न मनाने उमड़ पड़े. पटना जू की हालत तो यह हो गई कि पांव रखने की जगह भी नहीं बची. कोरोना गाइड की जम कर धज्जियां उड़ाई गई.
यहां बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना का नया वेरिएंट आमीक्रोन से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि यह सुनामी लेकर आएगी. बिहार सरकार भी विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी इस सूचना पूरी तरह अलर्ट है. सरकार की ओर से लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में प्रति दिन कोरोना पेशेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज भी 14 नये पेशेन्ट सामने आये हैं. यह ट्रेन्ड काफी डराने वाला है. यदि यही स्थिति रही तो जल्द ही सरकार को कड़े फैसले लेने होंगे. एक बार फिर से दुकानों को भी बंद करना पड़ सकता है.
रिपोर्ट-शक्ति