महिला ने देवर-देवरानी पर घर हड़पने और जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप

घर हड़पने

बगोदर/बिरनी. बिरनी अंचल अंतर्गत बाराडीहा में एक महिला ने अपने ही देवर और देवरानी पर ताला तोड़कर घर हड़पने तथा जान से मारने की धमकी देना का आरोप लगाया है। साथ ही महिला ने बिरनी अंचल में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है।

महिला ने लगाया घर हड़पने का आरोप

बाराडीह निवासी संगीता साहू पति प्रदीप साहू ने अपने देवर राजेश साव तथा देवरानी गुड़िया कुमारी पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके द्वारा खरीदी गई जमीन पर बना मकान पर उनके देवर-देवरानी जबरन ताला तोड़कर रहने लगे। जहां उनके ससुर अपने जीवन यापन के लिए दुकान चलाते थे।

उन्होंने बताया कि जब उसे मना किया गया तो चार अज्ञात लोगों को लाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे पूरा परिवार भय से सहमा हुआ है। इसको लेकर संगीता कुमारी आवेदन के माध्यम से बिरनी अंचलाधिकारी से उचित करवाई करते हुए मदद की गुहार लगाई है।

राज रवानी की रिपोर्ट

Share with family and friends: