Desk. मुंबई पुलिस ने कम से कम तीन विमानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ के एक किशोर को हिरासत में लिया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने किशोर की हिरासत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि व्यवधान के लिए जिम्मेदार अन्य सभी की पहचान की जाएगी और उन पर उचित मुकदमा चलाया जाएगा।
बता दें कि, आज स्पाइसजेट के दो विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्पाइसजेट ने कहा है कि एक्स हैंडल पर दो उड़ानों में बम होने की धमकी वाले संदेश मिले हैं। संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
स्पाइसजेट के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी
दोनों विमानों के यात्रियों को उतार दिया गया। इसके बाद गहनी तलाशी के बाद विमान को परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गई। पिछले दो दिनों में कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत करीब 13 भारतीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, लेकिन विमानों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
बता दें कि, कल ही शिकागो जाने वाले एयर इंडिया की फ्लाइट सहित सात विमानों में बम की धमकी मिली थी। यह धमकी भरा संदेश सोशल मीडिया हैंडल के जरिए मिला था। बम की धमकियों के कारण सुरक्षा एजेंसियों ने विभिन्न हवाई अड्डों पर त्वरित कार्रवाई की, जिससे उड़ान कार्यक्रम में देरी हुई। हालांकि बताया जा रहा है कि सभी धमकियां झूठी निकली।
सात विमानों में बम की धमकी
जयपुर से बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (IX765), दरभंगा से मुंबई के लिए स्पाइसजेट की उड़ान (SG116), बागडोगरा से बेंगलुरु के लिए अकासा एयर की उड़ान (QP 1373), दिल्ली से शिकागो के लिए एयर इंडिया की उड़ान (एआई 127), दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ के लिए इंडिगो की उड़ान (6ई 98), एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली की उड़ान (9आई 650) और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान ( IX 684) मदुरै से सिंगापुर तक के विमान में बम की धमकी मिली थी।
मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन उड़ानों के ठीक एक दिन बाद एयरलाइंस को एक्स हैंडल के माध्यम से धमकियां मिली थी। संदिग्ध एक्स हैंडल ने संबंधित एयरलाइंस और कुछ पुलिस हैंडल को टैग करते हुए दावा किया था कि इन विमानों में बम रखे गए थे। वहीं बीसीएएस ने इसे पता लगाने के लिए भारतीय साइबर-सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस से मदद मांगी थी।