जहानाबाद : जहानाबाद के डीएम कार्यालय परिसर में सोमवार को उस समय भयंकर अफरा-तफरी मच गई। जब जमीनी विवाद को सुलझाने आए एक परिवार ने आपस में ही मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान टेनी बिगहा गांव की एक महिला ने अपने पति और बहू की जमकर पिटाई कर दी। जबकि वहां कार्यालय के कर्मचारी तमाशबीन बने रहे और उनमें से कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे।
एक परिवार जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए डीएम कार्यालय के भू-अर्जन विभाग पहुंचा था
जानकारी के अनुसार, जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के टेनी बिगहा गांव का एक परिवार जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए डीएम कार्यालय के भू-अर्जन विभाग पहुंचा था। जिसमें महिला, उसका पति, बेटा और बहू शामिल थे। महिला का आरोप है कि उसका पति धीरे-धीरे सारी जमीन एक बेटे और उसकी बहू के नाम लिख रहा है। जबकि दूसरे बेटे को कुछ नहीं दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और कार्यालय परिसर में ही महिला ने अपने पति और बहू की पिटाई शुरू कर दी।
कार्यालय के कर्मचारी बाहर निकलकर मारपीट का तमाशा देखते रहे
इस घटना के दौरान कार्यालय के कर्मचारी बाहर निकलकर मारपीट का तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया। आज के समय में ऐसे दृश्य विचलित तो करते ही हैं मगर सच्चाई यह भी है कि संपत्ति के चक्कर में इंसान काफी गिर चुका है।
यह भी पढ़े : डायरिया का कहर, दूषित पानी से कई लोग हो चुके हैं बीमार…
मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट
Highlights