निरसा में बिजली के तार की चपेट में आने से गाय की मौत, गुस्साए लोगों ने कर्मचारियों को बनाया बंधक

निरसा. गुरुदास नगर में बिजली के तार की चपेट में आने से गुरुवार को एक गाय की मौत हो गयी है। गाय, राम्परी देवी की थी। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक भी बना लिया।

लोगों ने घटना की सूचना मुखिया दिनेश सिंह को दी। वहीं जब बिजली विभाग के मिस्त्री गिरा हुआ तार उठाने आये तो आक्रोशित लोगों ने मिस्त्रीयों को बंधक बना लिया। घटना को लेकर मुखिया दिनेश सिंह ने बताया कि आसपास लगे जर्ज़र बिजली की पोल एवं तारों को बदलने के लिए कई बार विभाग को कहा गया। इसको लेकर लिखित आवेदन भी दिया गया। फिर भी विभाग की नींद नहीं खुली।

उन्होंने कहा कि आज विभाग कि उसी लापरवाही की वजह से गाय की जान गयी है। इससे गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बना लिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही जर्जर बिजली की पोल एवं तार को बदला जाए, तभी बंधक कर्मचारियों को छोड़ा जाएगा।

Share with family and friends: