कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्ची को जना
Katihar-कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने बच्ची को जना- न्यू जलपाईगुड़ी से कोलकाता जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री ने एक बच्ची का जन्म दिया. बताया जा रहा है कि महिला किशनगंज से दालकोला जा रही थी. इस बीच बारसोई जंक्शन के पास महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुई. इस दौरान स्टेशन में निरीक्षण करने लिए पहुंचे कटिहार रेल मंडल के डीआरएम ने जच्चा बच्चा को फल और जूस देकर बधाई दिया. रेलवे के अन्य कर्मियों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया.
इन्हे भी देंखे-