खगड़िया : खगड़िया के बेलदौर थाना का मामला है जहां रंगदारी नहीं देने पर महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल अवस्था में महिला ने पति के साथ बेलदौर थाना पहुंचकर कर रंगदारी का आरोप लगाया है। आवेदनकर्ता की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलीहार पंचायत के वार्ड नंबर-6 के रूप में हुई है।
महिला और उसके पति ने थाने में दर्ज कराया मामला
वहीं आरोप लगाया है कि रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति की पहचान भी वह आवेदन में नाम दर्ज अभियुक्त बनाए गए हैं। रवीश उर्फ राजा रोहित कुमार, रामविलास सिंह और मंजू देवी सभी तेलिहार थाना बेलदौर जिला खगड़िया के निवासी हैं। मारपीट करते हुए भागने में सफल रहे। वहीं बेलदौर थाना में आवेदन देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़े : घास लाने के क्रम में नाव डूबी, दो की मौत, बाकी तैर कर निकले…
राजीव कुमार की रिपोर्ट
Highlights