Dhanbad- धनबाद सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर में एक मिठाई दुकान में दुकानदार और राहगीरों ने मनचलों की जमकर धुनाई कर दी. पिटाई करने के बाद तीनों मनचलों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
स्थानीय दुकानदार ने बताया कि बीती रात कुछ मनचले शराब के नशे में दुकान में खरीदारी कर रही महिला पर फब्तियां कस रहे थें. दुकानदार ने मनचलों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन मनचले कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थें. आखिरकार दुकानदार और उसके कर्मचारियों ने सख्ती करना शुरु किया, दुकानदार की सख्ती को देख मनचले भाग खड़े हुए.
लेकिन रात का नशा सुबह भी नहीं उतरा और मनचले फिर से एक बार अपने साथ एक दर्जन से अधिक युवकों को लेकर पहुंचे. दुकानदार से मारपीट की जाने लगी. लेकिन दुकानदार ने मनचलों का स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी. दुकानदार और उसके कर्मचारियों ने युवकों को पकड़ जबरदस्त धुलाई किया. इसके साथ ही राह चलते राहगीरों ने भी अपना हाथ साफ कर लिया. भीड़ बढ़ता देख मनचलों के साथ आए अन्य युवक भाग खड़े हुए. मनचलों की पीटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब देखना होगा की मामले में क्या कार्रवाई होती है.