Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

चौपारण में महिला की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या

Report : शशांक शेखर हजारीबाग

हजारीबाग : गला काट कर हत्या – चौपारण थाना क्षेत्र के केंदुआ मोर बसरिया रोड के पास जमीनी विवाद को लेकर

45 वर्षीय मैंना देवी की धारदार हथियार से गला रेत कर दी गई हत्या ।

बता दें की महिला चौपारण थाना क्षेत्र के बसरिया की रहने वाली है ।

चौपारण में महिला की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या
चौपारण में महिला की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या
गला काट कर हत्या

महिला के पति ने बताया की महिला की हत्या करने में उनका भाई और भाई के बेटे शामिल हैं ।

स्थानीय पुलिस ने मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।

बताया जाता है की एक साल से किराया का मकान पर पति-पत्नी रहे थे ।

अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी जारी है ।

चश्मदीद बताते हैं की हत्या करने 4 लोग पहुंचे थे,जमीनी विवाद को लेकर पहले 2020

में बेटे की भी हत्या कर दी गई थी ।

इसी मामले में जमीनी विवाद को लेकर 2 दिन के पहले पंचायत हुई थी ।

आपको बता दें की महिला के बेटे की हत्यारे भी उम्रकैद की सजा काट रहे हैं ।

Jharkhand: गुमला में धारदार हथियार से गला काटकर 5 साल की बच्ची की हत्या

डायन बिसाही को लेकर बुलाई गयी पंचायत में महिला की हत्या

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe