रोहतास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी स्तर के साथ ही प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है तो दूसरी तरफ स्थानीय लोगों में भी जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। खास कर स्थानीय लोग ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई देने के लिए खास तैयारी कर रहे हैं। PM मोदी के आगमन को लेकर स्थानीय महिलाएं अपने हाथों में मेहँदी से ऑपरेशन सिंदूर और मोदी लिखवा रही हैं।
यह भी पढ़ें – सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सली का शव पहुंचा गांव, 5 वर्ष के बेटे ने दी मुखाग्नि…
इसके लिए मंगलवार को शिवसागर में एक साथ कई महिलाएं एकत्रित हुई और सामूहिक रूप से हाथों में मेहँदी से सिंदूर और मोदी लिखवाया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि भारत के PM नरेंद्र मोदी ने जो इक्षा शक्ति दिखाई और पाकिस्तान को जिस तरह से धूल चटाया है वह काबिलेतारीफ है। जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजड़ा उसे PM ने मिट्टी में मिला दिया। वैसे क्रूर आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं तो हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिए हमलोग अपने हाथों पर मेहँदी रचा कर उनका इंतजार कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार को विकसित करने के लिए युवाओं को करना होगा सक्षम, JDU महसचिव मनीष वर्मा ने…
रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट