“मेरी बहना, मेरा अभिमान” — संजय खंडेलिया की अनूठी पहल से महिलाओं को मिला आत्मनिर्भरता का संबल
खगड़िया: बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युथ फाउंडेशन खगड़िया के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया द्वारा एक प्रेरणादायक और परिवर्तनकारी पहल करते हुए खगड़िया में महिला सशक्तिकरण हेतु सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों हुनरमंद महिलााओं को निशुल्क सिलाई मशीनें दी गईं, ताकि वे अपनी कला सिलाई, बुनाई और कढ़ाई के माध्यम से न केवल आत्मनिर्भर बन सकें, बल्कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ कर सकें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंडेलिया ने कहा कि हमारी बहनें सिर्फ घर की नहीं, समाज की रीढ़ हैं। जब एक महिला आत्मनिर्भर बनती है, तो पूरा परिवार सशक्त होता है। यह सिर्फ एक मशीन नहीं, एक नई शुरुआत है आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की दिशा में। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि युथ फाउंडेशन का लक्ष्य है ग्रामीण क्षेत्रों की उन प्रतिभावान महिलाओं तक पहुंचना, जो आर्थिक संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाती हैं। संस्था का प्रयास है उन्हें एक ऐसा मंच देना, जिससे वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।
महिलाओं ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और कहा कि उन्हें पहली बार ऐसा लगा कि कोई वास्तव में उनकी मेहनत और क्षमता को पहचान रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं, समाजसेवी, युवतियाँ, स्थानीय जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में RJD का बुद्धिजीवी सम्मेलन, नेताओं ने कहा…
खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट