बंगाली समुदाय की महिलाओं ने खेली पलास फूल की होली

DHANBAD: होली के रंग में अब लोग रंगले लगे हैं. विभिन्न संगठनों की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में बंगाली समुदाय द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा.

22Scope News


शांतिनिकेतन की तर्ज पर राजेंद्र सरोवर पार्क, बेकार बांध परिसर में दोल उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने पारंपरिक पलास – गेंदा फूल और हर्बल गुलाल से होली खेल कर दोल उत्सव का आनंद लिया.

22Scope News


बंगाली समुदाय: पिछले चार वर्षों से होता आ रहा है ‘दोल उत्सव’


दोल उत्सव का आयोजन पिछले 4 वर्षों से हो रहा है.

कार्यक्रम का उद्देश्य बंगाली समुदाय के प्राचीन, पारंपरिक,

सांस्कृतिक दोल उत्सव के संस्कृति को बचाए रखना एवं

इसका प्रचार प्रसार करना है. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत

पलाश फूल द्वारा नृत्य के माध्यम से किया गया. कार्यक्रम में

लगभग 150 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम

के दौरान पीली साड़ी में पलाश , गेंदाफूल और हर्बल गुलाल की होली 

खेलते नजर आए. बच्चों द्वारा नृत्य करते हुए पार्क भ्रमण का किया गया.

रिपोर्ट : राजकुमार

Share with family and friends: