धनबाद : भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष द्वारा बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आज धनबाद के गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला बताया गया की झारखण्ड में महंगाई चरम पर है निम्न और मध्यमवर्ग के रोज मर्रा की वस्तुओं का दाम आसमान छू रहे जन सरोकार के खाद्यय पदार्थों की उच्चदर आम आदमी के पहुँच से बाहर हो रहे है दाल, सब्जी, और चावल जेसे खाद्यय पदार्थ इतने महंगे हो गये है कि चावल, दाल और सब्जी तीनों चीजे खाना निम्न और मध्यम वर्ग के पॉकेट से बाहर हो चले है, जनवितरण की दुकाने आम आदमी को राहत देने के जगह सरकार के कमाई से साधन बन गये हैं किसी भी क्षेत्र में विधिवत राशन की बिक्री नही हो रही है दो तीन महीने पर एक माह का राशन कार्डधारियों को दिया जा रहा है लाल कार्ड धारियों का राशन बाजार में बेचा जा रहे हैं, झारखण्ड मे कमजोर वर्षा के कारण किसान समय से धान की रोपाई नही कर सके संपूर्ण राज्य अकाल की स्थिति में है धनबाद के किसान बाहर पलायन कर रहे है परन्तु सरकार सिर्फ झूठे वादे एवं ढिढोरे पीट रही है जबकि अभी धनबाद सहित पूरे प्रदेश को अकाल क्षेत्र घोषित करते हुए राहत की आवश्यकता है।
धनबाद शहर नगर निगम का दर्जा रखते हुए गुण्डे मवालियों का शहर बनकर रह गया है, आये दिन गोली और बम की आवाजे गुज रही है व्यवसायियों में इस प्रकार भय का माहौल हो गया है कि अपने प्रतिष्ठान पर आना-जाना इन्हे जान जोखिम में डालना लग रहा है आये दिन रंगबाजी के फोन मिलते रहते है नहीं देने पर जान तक से हाथ धोने पड़ रहा है।
धनबाद जिला में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से बड़ा एवं सामानातर कोयला उद्ययोग कोयला चोरी का चल रहा है शहर एवं ग्रामिण क्षेत्रों के रोड पर आम आदमी को चलना मुश्किल हो गया है क्योंकि इसे कोयला चोरों ने अतिक्रमण कर लिया है भोले भाले मजदूरो को कुछ पैसे का लालच देकर ऐसे खदानों से कोयाले की निकासी करवायी जा रही है जो बिलकुल ही असुरक्षित है किसी प्रकार की दूर्घटनाये होने पर उन्हें जिदा दफन कर दिया जा रहा है आश्चर्य की बात है कि थाने चोरी रोकने के जगह उनके रखवाली में व्यस्त है जिनपर राष्ट्रीय संपत्ति की रक्षा का कर्तव्य है वे इसे निर्दयी की भांति लुटने पर आमादा है।