पीएम मोदी से मिली संदेशखाली की महिलाएं, ममता सरकार पर कह दी ये बात

संदेशखाली

Desk. संदेशखाली मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच पांच पीड़ित महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपना पीड़ा बताया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर बरसे। उन्होंने कहा कि इस सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है।

संदेशखाली मामले में ममता सरकार पर पीएम मोदी

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक रैली को संबोधित करने पश्चिम बंगाल के बारासात पहुंचे थे। यहां संदेशखाली की पीड़ित पांच महिलाओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान, पीएम मोदी ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता सरकार में बेटियां सुक्षित नहीं हैं।

22Scope News

इस दौरान पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संदेशखाली में जो हुआ, उससे देश शर्मसार हुआ है। लेकिन इसके बाद भी टीएमसी सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि इस साल लोकसभा का चुनाव होना है। इसको लेकर सभी दल तैयारियों में जुट गया है। इसी कड़ी में पीएम मोदी अलग-अलग राज्यों में जाकर सभाएं कर रहे हैं।

Share with family and friends: