भोजपुर : भोजपुर के गड़हनी धामनिया पुल पर सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक जगदीशपुर के रहने वाले हैं। भोजपुर जिले के धामनिया पुल पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक मजदूर की मौत हो गई। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची सबको कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। वहीं पारिजन को भी सूचना दी गई। बता दें कि घटना सोमवार की शाम सात बजे की है। बताया जा रहा है कि मृतक बाइक से सवार होकर अपने ससुराल जा रहे थे। जाने के क्रम में ही यह घटना हो गई। मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-1 निवासी रामजी चौधरी है। मंगलवार की सुबह आठ बजे पोस्टमार्टम कराया गया।
यह भी पढ़े : शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, गोली लगने से बालक गंभीर रूप से घायल…
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट